#TeamJaunpurLive
जौनपुर। सीए — चार्टड एकाउंटेंट का आल इंडिया रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें जौनपुर के निवासी मोहल्ला बलुआघाट बहजत रज़ा पुत्र डा. जमाल अख्तर के सबसे छोटे पुत्र बहजत रज़ा ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इनकी प्राथमिक स्तर की शिक्षा मार्डन चिल्ड्रेन एकेडमी मखदूम शाह से हुई। इन्टर स्तर की शिक्षा रजा दाऊद मोहसिन शिया इन्टर कालेज जौनपुर में, स्नातक स्तर की शिक्षा तिलकधारी महाविद्यालय (टीडी) कालेज जौनपुर से हुई थी। इस मौके पर पिता, माता और समस्त परिवारजनों ने मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की कामर्स कोचिंग क्लासेज संचालक अखिलेश पांडेय ने बधाई दी।
शहर के और मोहल्लेवासियों का शाम से लगातार बधाई का तांता लगा है। सीए बहजत रज़ा ने कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं, हमेशा प्रयासरत रहने से कोई भी कार्य बहुत ही आसानी से हो सकता है और इसका श्रेय हम अपने माता-पिता, अपने सभी गुरूओं, बड़े, छोटे भाईयों को देंगे जो हमेशा अपनी प्रार्थनाओं में मुझे याद रखा गया। अपने सीए बनने के लिए भी मन में ठान लिया। इसके लिए दिल्ली में कोचिंग भी करते रहे। साथ ही सीपीटी, आईपीसीसी क्वालीफाई करने के बाद 3 साल की ट्रेंनिग शिव राज सोहन एन्ड कम्पनी जो की दिल्ली की जानी मानी फर्म के नाम से पूरे देश में पहचानी जाती है पूर्ण की थी। उसके बाद सीए फ़ाइनल के लिए 2019 की परीक्षा में बैठे जिसे निरंतर प्रयास में उत्तीर्ण किया। सीए फ़ाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त किया।
Tags
Jaunpur