#JaunpurLive : फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले भर के पत्रकारों ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जौनपुर में इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अलावा जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन देकर फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिले भर के दर्जनों पत्रकारों ने अपराधी और अराजकतत्व तथाकथित पत्रकारों  द्वारा ब्लैक मेलिंग और अवैध धन उगाही करने  वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग किया है। पत्रकारों द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद डीएम और एसपी ने ऐसे पत्रकारों को  चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।

गौरतलब हो कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तम्भ है। वर्तमान समय में कुछ अराजक तत्व और अपराधी पत्रकारिता का चोला ओढ़ कर पत्रकारिता पेशे को बदनाम कर रहे है और खबरों के नाम पर लोगो को ब्लैकमेलिंग करने का काम कर रहे है। कुछ लोग न्यूज पोर्टल और चैनल की आईडी लेकर विभागों में वसूली करते है और ऐसे ही मामले में वसूली के दौरान कई पत्रकारों की पिटाई भी हो चुकी है। ऐसे पत्रकार बिना बुलाए एसपी और डीएम की प्रेसवार्ता में पहुंच जाते हैं और सभी पर रोब जमाते है, कहीं-कहीं तो क्राइम ब्राांच बनकर कुछ तथाकथित पत्रकार वसूली करते है ऐसे में वास्तविक पत्रकार का सम्मान और प्रतिष्ठा धूल-धूसरित हो रही है। 
सूचना विभाग की सूची में भी फर्जी पत्रकारों का नाम मानक के विपरीत दर्ज हो गया है। पत्रकारों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पुलिस विभाग और रु से सभी पत्रकारों की नये सिरे से निष्पक्ष जांच कराए जिससे पत्रकारों की सूची सही हो सके और अपराधी किस्म के फर्जी पत्रकारों के नाम हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह, विनोद तिवारी, अनिल पाण्डेय, डा. मनोज वत्स, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष जय आनंद, राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, अजीत सिंह, अमित गुप्त, अरशद अब्बास, राज सैनी, नितीश कुमार, विद्याधर राय, राजन मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह, संजय चौरसिया सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534