#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष महराजगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मुखबीर की सूचना पर सचिन सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राजेश सिंह नि. गौराकलां थाना महराजगंज की तीन अगस्त को समय 11.00 बजे रात में गोली मारकर हत्या के नामजद अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ बंटी 28 वर्ष पुत्र सुनील दुबे निवासी पट्टीदयाल थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के पास से हत्या के घटना में प्रयुक्त सफेद स्कार्पियों रजि0 यूपी 65, 3932 को बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि ढाबा पर वेटर द्वारा हम लोगों को पहले खाना न देकर मृतक पक्ष को खाना परोसा गया जिसको लेकर मृतक सचिन व उसके साथियों से विवाद हुआ। हम सभी लोग शराब के नशे में थे इसी विवाद में हम लोगों द्वारा सचिन को गोली मारी गई।
Tags
Jaunpur