#JaunpurLive : जल शक्ति अभियान के तहत शिया कालेज में हुआ कार्यक्रम


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। बीते 1 जुलाई से शुरू होकर आगामी 15 सितम्बर तक चलने वाले जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत शनिवार को नगर के शिया इण्टर कालेज में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जल संरक्षण हेतु कार्यक्रम किया गया।

  इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण में तेजी से परिवर्तन हो रहे हैं। पहले की अपेक्षा बारिश कम हो रही है। जल ही जीवन है जिसका संरक्षण करना अति आवश्यक है। हम धरती से पानी निकाल तो रहे हैं लेकिन वापस धरती में डाल नहीं रहे हैं जिससे पानी का स्तर बहुत कम हो गया है।

  उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर्फ 4 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल योग्य है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को छत से गिरने वाले जल को संरक्षित करने एवं भारी संख्या में पौधरोपण करने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में उन्होंने कालेज में रूफ हार्वेटिंग सिस्टम का निरीक्षण करते हुये प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

  वहीं कालेज की छात्राओं ने जल संरक्षण पर पोस्टर बनाकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया जिसमें शिवांगी मिश्रा को प्रथम, रिया त्रिपाठी को द्वितीय एवं निकहत फात्मा को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।

  इस अवसर पर सै. नजमुल हसन नजमी, डा. सै. अलमदार हुसैन, जाकिर हसन, सै. मो. अब्बास जैदी, सै. मोहम्मद अब्बास रिजवी, मिर्जा जावेद सुल्तान, अन्जुम सईद, आजम खां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534