#TeamJaunpurLive
जौनपुर। बीएससी व एमएससी के प्रथम वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली लागू होने पर नगर के टीडीपीजी कालेज के छात्रों ने पूविवि के कुलपति डा. राजाराम यादव के प्रति आभार जताया। इस मौके पर छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पाठ्यक्रम व सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से हजारों छात्र-छात्राओं को फायदा होगा।
यह गर्व का विषय है कि कुलपति डा. यादव ने ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुये अतिशीघ्र निर्णय लिया है जो छात्र-छात्राओं के हित में है। उन्होंने कहा कि कृषि स्नातक के अन्य वर्षों के छात्र-छात्राओं की लड़ाई लड़कर शीघ्र ही न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा। इसी क्रम में छात्र नेता विशाल सिंह ने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से थोड़ी परेशानियों का सामना तो करना पड़ेगा परन्तु विवि का निर्णय स्वागत योग्य है जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य सृजित हो सकेगा। इस अवसर पर अभिषेक त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, सुशील नागर, प्रिंस जैसवार, सौरभ यादव, प्रशांत यादव, प्रशांत मिश्र,राजशेखर सिंह, आशुतोष सिंह, विशाल सरोज, अंकित, आदित्य सिंह, सचिन तिवारी समेत सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur