#TeamJaunpurLive
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश अग्निशमन मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर मड़ियाहूं तहसील पर अग्निशमन सेवा की व्यवस्था अस्थाई तौर पर कोतवाली मड़ियाहूं से शुरू कर दिया गया है। जिसमें 4 कर्मचारी के संपर्क नंबर फायर स0 चालक रवि प्रकाश 9451713144, फायरमैन रामाश्रय 9839781386, रामबाबू पासवान 9125715960, बेद सिंह 8858000269 निम्न है यह व्यवस्था तब तक कोतवाली से संचालित होती रहेगी जब तक भवन निर्माण की व्यवस्था नहीं हो जाती है। यह जानकारी अग्निशमन अधिकारी वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
Tags
Jaunpur