#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी। चोरी की एक बाइक समेत दो अभियुक्त कट्टा कारतूस संग दबोच लिये गये। जिन्हें समुचित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया।
एसपी विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरु द्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मीरगंज कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराहियों के साथ क्षेत्र में बकरीद पर्व के मद्देनजर चेकिंग में घूम रहे थे कि मुखबीर खास की सूचना मिली कि दो शातिर किस्म के अपराधी मोलनापुर से जंघई की तरफ कहि जा रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज नहर के समीप घेराबन्दी कर जांच पड़ताल करने लगे। तभी गोधना की तरफ से आ रहे बाइक सवार पुलिस को देख भागने की कोशिश किया किन्तु पुलिस जवानों ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की एक बाइक, दो बैटरा, एक तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस व तीन मोबाइल बरामद हुआ।
अभियुक्तों ने अपना नाम करन चौहान पुत्र राम उजागिर निवासी मोलनापुर एवं गणेश कुमार सरोज पुत्र अशोक कुमार सरोज निवासी जंघई बाजार सरायममरेज प्रयागराज पंजीकृत किया गया है। जिन्हें आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मीरगंज कृष्ण कुमार गुप्ता, संदीप शर्मा, रमाकांत यादव, अनीश कुमार थाना मीरगंज रहे।
Tags
Jaunpur