#TeamJaunpurLive
राजनैतिक दबाव के चलते हाइकोर्ट का आदेश हुआ बेअसर
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गोलहगौर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से विद्यालय के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंची राजस्व टीम को बैरंग लौटने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासनिक दस्ता बुलडोजर को गरजने नहीं दिया।
उक्त गांव में संचालित एक इन्टर कालेज ग्राम समाज की भूमि के एक बड़े हिस्से पर अवैध रु प से बाउंड्री एवं कक्षाओं आदि का निर्माण करा लिया है। जिस पर ग्रामीणों की आपत्ति एवं उच्चाधिकरियों से शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरु की। जहां सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण सही पाया गया। शनिवार की सायं तहसील की टीम पुलिसबल व जेसीबी लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंच गया। टीम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु करने से पहले ही राजनैतिक दबाव बन गया। कुछ देर रुकने के बाद टीम के लोग वहां से बैरंग लौट गये। इस मामले में पूछे जाने पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने अनभिज्ञता जतायी।
राजनैतिक दबाव के चलते हाइकोर्ट का आदेश हुआ बेअसर
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गोलहगौर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से विद्यालय के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंची राजस्व टीम को बैरंग लौटने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासनिक दस्ता बुलडोजर को गरजने नहीं दिया।
उक्त गांव में संचालित एक इन्टर कालेज ग्राम समाज की भूमि के एक बड़े हिस्से पर अवैध रु प से बाउंड्री एवं कक्षाओं आदि का निर्माण करा लिया है। जिस पर ग्रामीणों की आपत्ति एवं उच्चाधिकरियों से शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरु की। जहां सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण सही पाया गया। शनिवार की सायं तहसील की टीम पुलिसबल व जेसीबी लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंच गया। टीम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु करने से पहले ही राजनैतिक दबाव बन गया। कुछ देर रुकने के बाद टीम के लोग वहां से बैरंग लौट गये। इस मामले में पूछे जाने पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने अनभिज्ञता जतायी।
Tags
Jaunpur