Adsense

#JaunpurLive : जौनपुर आ रहे हैं डॉ. मुकुल श्रीवास्तव, जानिए कौन हैं वह?


#TeamJaunpurLive
डॉ मुकुल श्रीवास्तव: प्रोफ़ेसर और विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, पिछले 19 वर्ष से पत्रकारिता शिक्षण में संलग्न हैं। वे अब तक पांच पुस्तकें लिख चुके हैं इसके अतिरिक्त तीन किताबों का अनुवाद भी किया है, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता वीएस नायपॉल की  प्रसिद्ध पुस्तक "एन एरिया ऑफ़ डार्कनेस" भी शामिल है। डॉ. श्रीवास्तव की पहली पुस्तक "मानवाधिकार और मीडिया" को मानवाधिकार आयोग का राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। वे इटली, अमेरिका और इंग्लैण्ड का विदेश दौरा कर चुके हैं। उनके लेख भारत के लगभग सभी ख्यातिलब्ध हिंदी राष्ट्रीय दैनिकों के सम्पादकीय पेज पर छपते रहते हैं जिसमें आई नेक्स्ट, दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा, जनसत्ता, जनसंदेश टाईम्स, डेली न्यूज़ एक्टीविस्ट आदि। पांच वर्षों तक वे एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर बीबीसी हिंदी से भी जुड़े हुए रहे हैं। डिजीटल स्टोरी टेलिंग के रूप में आपकी बनाई फिल्म सीधी बात नो बकवास को अमेरिका की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी से सराहना प्राप्त हुई है। 
डॉ मुकुल श्रीवास्तव:

समाचार पत्रिका इंडिया टुडे (अंग्रेजी) के 35 वर्ष पूरे होने पर छापे गए विशेषांक में पूरे भारत से 35 ऐसे युवाओं में चुने गए जो अपने तरीके से देश बदल रहे हैं। इनके ब्लॉग मुकुल मीडिया को भी काफी सराहा जाता है। यात्रा वृतांत, न्यू मीडिया और इंटरनेट जैसे विषयों पर लिखना पढ़ना पसंद है। डॉ. श्रीवास्तव 10 वृत्त चित्रों का   निर्देशन कर चुके हैं जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
जौनपुर पत्रकार संघ के बैनर तले 24 अगस्त को 11:30 बजे अपरान्ह होने वाले कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता वह पधार रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments