#JaunpurLive : अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में


#TeamJaunpurLive

radha krishna english medium school tahirpur


  • धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जौनपुर। अंग्रेजी माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान ने एक तरफ जहाँ मटकी फोड़ कर अपने साथियों को माखन खिलाया वहीं बच्चों ने श्रीकृष्ण जी सुंदर चरित्र पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसको देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
radha krishna

कक्षा 3 के आदर्श मिश्र के द्वारा प्रस्तुत सुदामा चरित्र में सुदामा के अभिनय की लोगों ने जमकर सराहना की। कक्षा 5 के ओम मौर्या जहाँ श्रीकृष्ण की भूमिका में दिखे वहीं यशस्वी यादव, जागृति प्रजापति और रानी ने राधा बनकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी बनकर सबका मन मोह लिया।
radha krishna english medium school tahirpur

इस दौरान पूरे विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा। बच्चे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने में बहुत प्रसन्नचित्त दिखे। कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण व साज सज्जा में विद्यालय के शिक्षकों मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल व दिनेश यादव का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से श्रीकृष्ण भगवान के जीवनी को भी दिखाया गया और विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
radha krishna english medium school tahirpur

इस अवसर पर सुशील उपाध्याय जिलाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, ग्राम प्रधान जयंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, एसएमसी अध्यक्ष विवेक मिश्र, शिवम सिंह, राकेश सिंह, मनोज जायसवाल, माधुरी सिंह, संतरा देवी सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।
radha krishna english medium school tahirpur


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534