#TeamJaunpurLive
जौनपुर। माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण ने एक तरफ जहां मटकी फोड़कर अपने साथियों को माखन खिलाया वहीं बच्चों ने श्रीकृष्ण के सुन्दर चरित्र पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि सभी बच्चों के दिल में भगवान श्रीकृष्ण बसते हैं इसलिए आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के साथ आप सभी का भी जन्मदिन है आज इसको हम उत्साह से मनायेंगे। बुराई पर अच्छाई की जीत के लिये भगवान श्रीकृष्ण का आज ही के दिन पैदा हुए थे। कान्हा बने बच्चों में विशेष आकर्षण का केन्द्र अर्थव सिंह सीनियर के जी का छात्र रहा।
इस अवसर पर ममता सिंह, गरिमा सिंह, बन्दना सिंह, श्वेता मिश्रा, शिवसंत सिंह, विनित सिंह, पूनम सोनी, अन्जू सिंह, कंचन, पूर्णिमा, उपा, अभिनव, आनंद, अमृत एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन उप प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने किया।
0 Comments