#TeamJaunpurLive
- घुटने तक पानी में आवागमन को मजबूर है लोग
केराकत, जौनपुर। अधूरे सड़क निर्माण से आक्रोशित नगरवासियों ने प्रदर्शन किया। केराकत नगर के गोलावार्ड व मेंहदीतला वार्ड के सैकड़ों लोगों को नारकीय जीवन जीने पर विवश किया जा रहा है। आलम यह है कि उन्हें घुटने भर गंदे पानी में आवागमन करना पड़ रहा है जब सब्रा का बांध टूटा तो मोहल्लेवासी सड़क पर उतर गये और प्रदर्शन किया।
वार्डवासियों का कहना है कि राजनैतिक व निजी फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हमारे गोलावार्ड व मेंहदीतला वार्ड का सड़क सीधा बाईपास पर निकला है। इस सड़क का कार्य अपने राजनैतिक व निजी फायदे के लिए कुछ अराजक तत्व हमेशा रोक देते हैं। प्रशासन भी इनके वर्चस्व के आगे घुटने टेकते हुए अपने आप को बौना महसूस करने लगता है जबकि वार्डवासियों का कहना हैं कि हमें इस मार्ग से जाने पर कुछ सेकेण्ड ही लगता है। बाईपास रोड पर पहुंचने में सड़क का कार्य अधूरा छूटने से वर्षा के दिनों में नाहक ही पूरे बाजार का चक्कर काटकर बाईपास पर जाना पड़ता है। इस समस्या से हम काफी परेशान है जबकि हमारे वार्ड से महज 10 कदम पर ही बाईपास है। हमें एक से दो किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। हमारी रोजी रोजगार पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। इसकी शिकायत लिखित रुप से एसडीएम को दी गयी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमें महसूस होता हैं कि हम किसी टापू पर जीवन निर्वाह करते हैं।
वार्ड सभासद पंचम राम का कहना हैं कई बार इसकी मौखिक शिकायत अधिकारियों से की गई पर अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया। क्या हमें अपना जीवन सरल तरीके से जीने का अधिकार नहीं है? आखिर कब अधूरे सड़क निर्माण को पूरा किया जाएगा। यह सवाल वार्डवासियों का प्रत्यक्ष रुप से शासन व प्रशासन व नगर अध्यक्ष से है। क्या शासन, प्रशासन गलत करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। प्रदर्शन करने वालों में वार्ड सभासद पंचम राम, चंद्रकला देवी, रिंकी कुमारी, शशिप्रभा देवी,दुर्गेेश सेठ, गोपाल सेठ, रणजीत सेठ, राजकुमार सेठ, मंजय, बबलू, मनीष सेठ, पियाजू आदि लोग मौजूद रहें।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरे मामले में सड़क का निर्माण कब्रिास्तान को लेकर रुका हुआ है। सड़क निर्माण रोकने वालों का कहना हैं कि सड़क के किनारे कब्रिास्तान है और हम सड़क नहीं बनाने देंगे जबकि कब्रिास्तान की जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई वार्ड के ही सार्इं परिवार लड़ रहे है। पूरे मामले में लड़ाई कब्रिास्तान की है पर सड़क निर्माण क्यों रोका इसका जवाब नहीं मिल रहा। वार्डवासियों को नाहक ही क्यों परेशान किया जा रहा है इसका जवाब देने से नगर अध्यक्ष, अधिकारी भी कतरा रहे हैं।
Tags
Jaunpur