#TeamJaunpurLive
- तदर्थ शिक्षकों को मिला कर्मचारी महासंघ, शिक्षक संघ का समर्थन
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो आफिस में बैठे साहबानों के कार्यालयों की बिजली गुल कर दी जाएगी। यह चेतावनी बिजली विभाग के जिलाध्यक्ष निखिलेश सिंह ने दी। कहा कि 32 दिनों से धरना व भूख हड़ताल पर बैठे इन तदर्थ शिक्षकों का दर्द जिले के अधिकारी व माननीय नहीं ले रहे यह दुर्भाग्यपूर्ण है। तदर्थ शिक्षकों को बुधवार को कर्मचारी महासंघ, शिक्षक संघ का समर्थन मिला। दोनों ही संगठन के लोग डीआईओएस कार्यालय पर पहुंचकर मांगों को जल्द पूरा कराने की मांग किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि मांगें जल्द पूरा नहीं हुआ तो जिले के सभी संगठन एकजुट होकर सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को अपना समर्थन देते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह ने कहा कि तीन साल तक विद्यालयों में सेवा देने वाले तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोकना डीआईओएस के तानाशाही का प्रमाण है। इस अवसर पर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव फौजदार सिंह अखिलेश, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, शरद कुमार सिंह, अश्वनी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अरु ण कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मयंक सिंह, शिव प्रताप सिंह, रविन्द्र दुबे, अजय अस्थाना, मनोज यादव, नवीन सिंह, विकास सिंह, विनीत जायसवाल, प्रशांत सिंह, रत्नाकर सिंह, अजीत सिंह, बबलू यादव, नीरज सिंह, पंकज सिंह, करु णानिधि, संदीप मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।
0 Comments