#TeamJaunpurLive
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में राधा कृष्ण के मोहक दृश्य को देखकर वहां उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सभी बच्चों में से कक्षा 1 की अंशिता प्रजापति को राधा व कक्षा 1 की सेजल को श्रीकृष्ण बनाकर सबसे पहले बच्चों द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह द्वारा श्रीकृष्ण भगवान की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। आज पूरे विद्यालय में उत्सव सा माहौल दिखाई दिया और बच्चे और उनके अभिभावक भी बहुत प्रसन्न चित्त दिखे। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश राय, रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा यादव, राजकुमारी व भारी संख्या में अभिभावक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur