#TeamJaunpurLive
- अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र की ताखा पूरब गांव स्थित पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक विक्षिप्त किशोरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को अपने साथ ले जाकर ग्राम प्रधान द्वारा पंचनामा कर अंतिम संस्कार कर दिया।
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह उक्त गांव निवासी लखन यादव की 17 वर्षीय पुत्री शिखा जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है बुधवार की रात घर से निकली और गुरूवार की सुबह गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को अपने साथ ले जाकर पंचनामा कर अंतिम संस्कार कर दिया।
0 Comments