Adsense

#JaunpurLive : गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला की मौत


#TeamJaunpurLive
  • श्याम चंद्र यादव

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव में गुरूवार की सुबह रसोई में एलपीजी गैस सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर में लिकेज होने से आग लग गयी जिससे उसमें एक महिला की मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
#JaunpurLive : गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला की मौत

बताते हैं कि उक्त गांव निवासी तैय्यबा पत्नी डॉ. अब्दुल सलाम 48 वर्ष गुरूवार की सुबह रसोई में चाय बना रही थी उसी दौरान सिलेंडर लिकेज था जिसका उन्हें आभास भी नहीं हुआ चूल्हा जलाते ही आग लग गई। महिला धू-धूकर जलने लगी चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिवार वाले जब तक आग पर काबू पाते तब तक महिला झुलस गई थी। घायल अवस्था में उसे नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर स्थिति नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments