#TeamJaunpurLive
जौनपुर। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की बैठक हुई। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिखर द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तिलकधारी महाविद्यालय में पहुंचकर चीफ प्रॉक्टर राजीव रत्न सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित नहीं होती है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे। महाविद्यालय के छात्रों के हित को देखते हुए छात्र संघ चुनाव अनिवार्य है लेकिन अपनी ओछी मानसिकता के कारण महाविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहता है यदि छात्र संघ चुनाव की घोषणा जल्द नहीं होती है तो हम महाविद्यालय के सम्मुख धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर सृजन सिंह, अमन अग्रहरि, साजिद मानु, नितिन शुक्ला, सचिन शर्मा, सर्वेश तिवारी, गौरव सिंह, शिवम पाण्डेय, अंकित सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur