Adsense

#JaunpurLive : एक सप्ताह के अंदर दर्जनों मंदिर में हुई चोरी, एक का भी नहीं हुआ खुलासा


#TeamJaunpurLive
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिर एक सप्ताह से चोरों के निशाने पर है। प्रतिदिन दो चार मंदिरों में चोरी हो रही हैं। एक सप्ताह के अंदर चंदवक (हरदासीपुर) स्थित जगाब्रम्ह बाबा के मंदिर में दो बार चोरी होने व चोरों के न पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह पत्रक देते हुए हंगामा किया। पुलिस ने जल्द खुलासा का आश्वासन दिया।

एक सप्ताह के अंदर परसुपुर, गोबरा, डोभीखास, हरदासीपुर, मढ़ी सहित अन्य स्थानों पर मंदिरों में हुई दर्जनों चोरियों में पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पायी। लगभग सभी स्थानों पर चोर मंदिर के कीमती घंटे ही चुरा रहे हैं। मंदिरों में हो रही चोरियों का खुलासा करना तो दूर पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही हैं।चंदवक (हरदासीपुर) स्थित जगाब्रम्ह बाबा मंदिर पर एक सप्ताह के अंदर दो बार हुई चोरी व एक का भी खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्रक देते हुए हंगामा किया। पुलिस के चोरी की घटना के जल्द खुलासे के आश्वासन पर लोग शांत हुए।


Post a Comment

0 Comments