#TeamJaunpurLive
अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में थानागद्दी पुलिस चौकी के पीछे तालाब में एक मासूम की डूबने से मौत हो गयी।
गुरूवार के सुबह थानागद्दी पुलिस चौकी के पीछे नाऊपुर गांव स्थिति तालाब में डूबने से एक ढाई वर्ष के मासूम सोहराब पुत्र तौफीक अली की मौत हो गई। परिजनों अनुसार मासूम बालक सोहराब के पिता तौफीक जीप चालक है वह काम पर गया हुआ था। उसकी माता नूरजहां भी फाइनेन्स समूह के मीटिंग में गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। लोगों का अंदेशा है कि नन्हा मासूम बालक सोहराब खेलते खेलते घर के सामने तालाब में चला गया। तीन घंटे बाद मीटिंग से लौटने पर नूरजहाँ मासूम बालक को ढूढ़ने लगी तो घर के सामने तालाब में मासूम का उतराए हुए शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। आस—पास के जमा हो गए। लोगों ने मृत मासूम को बाहर निकाला। सूचना पाकर पिता तौफीक भी घर पर पहुँच गया।
अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में थानागद्दी पुलिस चौकी के पीछे तालाब में एक मासूम की डूबने से मौत हो गयी।
गुरूवार के सुबह थानागद्दी पुलिस चौकी के पीछे नाऊपुर गांव स्थिति तालाब में डूबने से एक ढाई वर्ष के मासूम सोहराब पुत्र तौफीक अली की मौत हो गई। परिजनों अनुसार मासूम बालक सोहराब के पिता तौफीक जीप चालक है वह काम पर गया हुआ था। उसकी माता नूरजहां भी फाइनेन्स समूह के मीटिंग में गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। लोगों का अंदेशा है कि नन्हा मासूम बालक सोहराब खेलते खेलते घर के सामने तालाब में चला गया। तीन घंटे बाद मीटिंग से लौटने पर नूरजहाँ मासूम बालक को ढूढ़ने लगी तो घर के सामने तालाब में मासूम का उतराए हुए शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। आस—पास के जमा हो गए। लोगों ने मृत मासूम को बाहर निकाला। सूचना पाकर पिता तौफीक भी घर पर पहुँच गया।
Tags
Jaunpur