#JaunpurLive : शोषण के विरोध में काम बन्द कर धरने पर बैठे श्रमिक


#TeamJaunpurLive
दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबन्धन एवं श्रमिक ठेकेदार द्वारा शोषण किए जाने तथा श्रमिक नियमावली के अनुसार कुशल, अकुशल के तहत वेतन भुगतान किए जाने, फैक्ट्री में स्थायी में स्थायी किए जाने और पीएफ का भुगतान जैसी मांगों को लेकर गुरुवार को प्रातः 9 बजे से ही कार्य बन्द कर फैक्ट्री के गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया।
शोषण के विरोध में धरना देते श्रमिक।

बताते हैं कि पेस्ट कंट्रोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सतहरिया (चूहे मारने की दवाएं बनाती हैं) के लगभग 100 की संख्या में कर्मचारी सुबह से ही फैक्ट्री के गेट पर धरने पर बैठ गए। श्रमिकों की मांग हैं कि जब तक उन्हें फैक्ट्री में स्थायी नहीं किया जाता, श्रमिक नियमावली के अनुरूप कुशल एवं अकुशल श्रमिक के अनुसार वेतन भुगतान करने और पीएफ भुगतान करने का आश्वाशन नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री के प्रबन्धन ने भर्ती करते समय वर्ष 2014 में कुछ समय ट्रेनिंग के बाद स्थायी करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब वो अपनी बातों से पीछे हट रहे हैं। उन्हें स्थायी करने की बजाय न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है और न ही कर्मचारियों का पीएफ ही दिया जा रहा है। फैक्टरी द्वारा नियुक्त ठेकेदार एसके इंटरप्राइजेज द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। प्रबन्धन से शिकायत करने पर ब्रेक कर श्रमिकों को बैठा दिया जाता है। साथ ही वेतन में वृद्धि की बजाय अब हम लोगों को फैक्ट्री से निकल जाने को कह दिया गया है। उन्हें अन्य सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। इस सम्बन्ध में फैक्ट्री के अनिल राव व जोसफ से फोन पर बात की कोशिश की गयी लेकिन बात नहीं हो सकी जबकि फैक्ट्री में मौजूद अधिकारी संकेत माथुर, सुभाष चौबे चेतन पी. गुप्त व मो. असलम ने श्रमिकों व स्थानीय पत्रकारों से बात करने से इन्कार कर दिया। श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबन्धन एवं ठेकेदार द्वारा किए जा रहे शोषण और कार्य बन्द कर प्रदर्शन करने की सूचना स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को लिखित तहरीर एवं उपजिलाधिकारी मछलीशहर मंगलेश दुबे, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मछलीशहर जूही मिश्रा तथा जिलाधिकारी जौनपुर को मोबाइल पर दे दी है। श्रमिकों का धरना-प्रदर्शन समाचार लिखे जाने तक लगातार चलता रहा। धरने में अनिल गौतम, संतोष कुमार, आशीष यादव, इम्तियाज अहमद, दिनेश कुमार, गुलाब वर्मा, धीरज सिंह, अनिल कुमार, सुरेश बिन्द, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार,  शिवाकांत, राहुल सरोज सहित लगभग 100 की संख्या में श्रमिक धरने पर बैठे हैं।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534