#JaunpurLive : गड्ढे में मिली मजदूर की लाश, परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल


#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग स्थित बड़ौना गांव में गुरुवार की सुबह सड़क किनारे मजदूर का शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

सरपतहां थाना क्षेत्र के मनवल गांव निवासी फिरतूराम उर्फ नाटे (50) पुत्र मुरली नगर के कलेक्टरगंज स्थित गल्ला मण्डी में पल्लेदारी का काम करता है। बुधवार की रात वह काम से लौटा तो घर नही पहुंचा। परिवार के लोग तलाश में जुटे थे। गुरुवार को सुल्तानपुर रोड स्थित बडौना स्थिति साहिदवारा मजार के पास सड़क किनारे पानी में मृत की लाश मिलने से उसी रास्ते से जा रहे गांव के लोगों ने मृतक की पहचान की। घटना की खबर लगते ही परिजन व भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की बाईं आंख व सिर में गम्भीर चोटों के निशान थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की तीन बेटी व तीन बेटे हैं। पत्नी की एक वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड व फरेंसिक टीम ने मौके से मृतक के पास मिले गमछे को सौर्य डाग को सुघाकर मामले की जांच मे जुटी।

प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी वाहन से गिरने पर मौत प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही जानकारी होगी।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534