- जौनपुर में संकट मोचन मंदिर का हुआ लोकार्पण
- गोमती नदी के दोनों घाटों का हो सौंदर्यीकरण : ज्ञान प्रकाश सिंह
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान का स्थापना दिवस आदि गंगा गोमती के पावन तट गोपी घाट पर शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा गोपी घाट पर स्थित प्राचीन संकट मोचन मंदिर के कराये गये जीर्णोद्धार का लोकार्पण पद्म विभूषण तुलसी पीठाश्वर श्री रामभद्राचार्य ने किया।
इस मौके पर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि जौनपुर मेरा जन्मस्थल है और जन्मभूमि से मेरा लगाव है। उन्होंने कहा कि जौनपुर के लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जिले के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें। स्वच्छ गोमती अभियान के अच्छी पहल है इसको पूरी तरह से सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सहयोग करने के लिए कहूंगा। स्वामी ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर में धारा 370 व 35 ए हटाकर सराहनीय कार्य किया है अब एक देश एक संविधान पूरे देश में होगा। महराज ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण भी शीघ्र होगा, इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में लगातार चल रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि जौनपुर के डोभी में भगवान राम के वंशज है। यदि कोर्ट शास्त्रीय प्रमाण के लिए मुझे पत्र लिखकर बुलायें तो मैं पूरा प्रमाण देने को तैयार हूं। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से राम कौन है? के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम के वंशज पूरे देश में है। वह सत्य है। रामजी का वंश शाश्वत है। इस शुभ घड़ी में उन्होंने अपने उत्तराधिकारी रामचंद्र दास की होने की घोषणा की। महराज चित्रकूट दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलाधिपति है। उन्होंने कई रामायण की चौपाइयों को बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रोताओं को सुनाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जौनपुर के लोग हमारे है और हम उनके है। महराज जी ने संकट मोचन मंदिर के जीर्णोद्धार कराने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह की भी इस कार्य के लिए दिल से प्रशंसा किया। उनके उत्तराधिकारी रामचंद्र दास महराज ने स्वामी जी की सहजता बताते हुए कहा कि गुरु जी 210 पुस्तकें प्रकाशित हो गयी है। स्वामी जी द्वारा रचित अष्ठाधायी ग्रंथ प्रकाशनाधीन है।
इस मौके पर श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस संकट मोचन मंदिर का जीर्णोद्धार पाँच महीने के अंदर कराया गया। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा एवं अमरनाथ यात्रा करने से पूर्व महराज जी से मुलाकात किया था और उनके आशीर्वाद से दोनों यात्राएं बहुत ही सुखमय रहा।
श्री सिंह ने कहा कि गोमती नदी के दोनों घाटों का सौंदर्यीकरण कराकर पर्यटन के लिए बनाने की जरुरत है। उन्होंने जनपद में कई समाजसेवा के क्षेत्र में कराये गये कार्यों को भी विस्तार से बताया। इससे पूर्व डा. विजय नाथ मिश्र ने भी अपनी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता व आलोक वैश्य ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अभियान के संरक्षक भाजपा नेता नीरज गुप्ता ने किया।
इस मौके पर टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, डा. दिनेश सिंह बब्बू, डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. आरपी ओझा, बाबा महेंद्र दास त्यागी, डा. रजनीकांत द्विवेदी, अवनींद्र तिवारी, दिल्ली से आयी किरन श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, लालजी निषाद, नंदलाल निषाद आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur