Adsense

#JaunpurLive : मुंबई में भटक रहे जौनपुर के रहने वाले वृद्ध, घर पहुंचने की लगा रहे गुहार, नहीं है कुछ याद


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। महाराष्ट्र के एक सज्जन ने एक वीडियो बनाया है जिसमें एक वृद्ध जो कि अपने आप को जौनपुर—वाराणसी के आस—पास का रहने वाला बताते हैं। वह कई दिनों से मुंबई में भटक रहे हैं। इस बीच उन्हें एक सज्जन मिल गये जिनका नाम हितेश बांशुड़ नागपुर महाराष्ट्र है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक  वीडियो शेयर किया जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति हैं जो जौनपुर—वाराणसी के आस—पास के हैं। उन्होंने यह अपील किया है कि उन्हें घर पहुंचाने में उनकी मदद की जाय ताकि वह अपने घर पहुंच सके। उन्होंने अपना नम्बर शेयर करते हुए कहा कि जिसको भी उनके बारे में कुछ जानकारी हो तो वह उन्हें फोन करें। 7083421542



Post a Comment

0 Comments