#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। मुंबई में हो रही भीषण बरसात से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी नुकसान पहुंचाया। रविवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन को रास्ते से ही लौटना पड़ा तो सोमवार को ट्रेन निरस्त हुई। दो दिन में डेढ़ लाख रुपए के टिकट वापस हुए वहीं टिकट वापसी के लिए यात्रियों की लगी रही लम्बी कतार से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
रविवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11056 अपने निर्धारित समय से मुंबई के लिए शाहगंज से रवाना हुई। वाराणसी व काशी के बीच व्यास नगर स्टेशन पर पहुंची जहां मुंबई में हो रही भीषण बरसात के कारण ट्रेन को वहीं से बैरंग लौटा दिया गया। वाया गोरखपुर होते हुए ट्रेन देर रात दो बजे स्टेशन पहुंची। इस दौरान टिकट वापसी करने वालों की खिड़की पर भारी भीड़ लग गई। पहले दिन 39 हजार रुपए के जनरल टिकट व 37 हजार रुपए के पीएनआर टिकट वापस हुए। वहीं सोमवार को ट्रेन निरस्त होने पर जनरल टिकटों की बिक्री बंद रही। 70 हजार रुपए के रिजर्वेशन टिकट वापस हुए। वहीं ट्रेन न जाने से यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। मुंबई में हो रही भीषण बरसात से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी नुकसान पहुंचाया। रविवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन को रास्ते से ही लौटना पड़ा तो सोमवार को ट्रेन निरस्त हुई। दो दिन में डेढ़ लाख रुपए के टिकट वापस हुए वहीं टिकट वापसी के लिए यात्रियों की लगी रही लम्बी कतार से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
रविवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11056 अपने निर्धारित समय से मुंबई के लिए शाहगंज से रवाना हुई। वाराणसी व काशी के बीच व्यास नगर स्टेशन पर पहुंची जहां मुंबई में हो रही भीषण बरसात के कारण ट्रेन को वहीं से बैरंग लौटा दिया गया। वाया गोरखपुर होते हुए ट्रेन देर रात दो बजे स्टेशन पहुंची। इस दौरान टिकट वापसी करने वालों की खिड़की पर भारी भीड़ लग गई। पहले दिन 39 हजार रुपए के जनरल टिकट व 37 हजार रुपए के पीएनआर टिकट वापस हुए। वहीं सोमवार को ट्रेन निरस्त होने पर जनरल टिकटों की बिक्री बंद रही। 70 हजार रुपए के रिजर्वेशन टिकट वापस हुए। वहीं ट्रेन न जाने से यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Tags
Jaunpur