#TeamJaunpurLive
सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी 55 वर्षीय महिला मिला देवी पत्नी मेल्हु घर से कुछ दूर पर स्थित खेत में कार्य कर रही थी। वह खेत भी लोहे की तार से चारों तरफ से घेरा गया था। उसी घेत के ऊपर से 11 हजार बोल्ट का हाईटेंशन तार भी गुजरा हुआ था। आरोप हैं कि कुछ घंटों पूर्व ऊपर से गुजरा तार टूट कर गिर गया था जिसे ग्रामीणों की शिकायत पर प्राइवेट लाइनमैन मनोज पटेल पहुंचकर उक्त टूटे तार को जोड़कर गया हुआ था। वहीं कुछ देर पश्चात टूटा हुआ तार पुनः उस खेत पर जा गिरा जिस खेत को लोहे के तार से चारों तरफ से घेरा गया था। तार टूट कर गिरता देख खेत में कार्य कर रही महिला वहां से निकलकर भागने का प्रयास करने लगी लेकिन वह गिरे हुए तार की चपेट में आ गई। जिससे वह झुलस गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कुछ ही दूर पर मृतक की 13 वर्ष पुत्री संतोषी भी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ी और अपने मां को खींचने का प्रयास करने लगी। लेकिन विद्युत प्रवाहित होने के कारण वह भी दूर जा गिरी और झुलस गई। मामले की सूचना जैसे ही परिजनों सहित ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर गोपालापुर बाजार में पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। जैसे ही जाम की सूचना उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं चंद्रशेखर को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंच गए। वही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह और उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं चंद्रशेखर सिंह के समझाने बुझाने के लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। मृतक के परिजनों ने नेवढ़िया थाने पर प्राइवेट लाइनमैन मनोज पटेल सहित जेई व एसडीओ मड़ियाहूं के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मडियाहू व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर पीड़ित परिजन सहित ग्रामीण शांत हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur