#TeamJaunpurLive
रतन लाल आर्य
बख्शा, जौनपुर। नौपेड़वा बाजार में स्थित आनन्द बाल शिक्षा निकेतन पर सोमवार को मल्हनी विधानसभा की मासिक बैठक में आगामी 9 अगस्त को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि मल्हनी विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि पार्टी के प्रति आस्थावान समर्पित लोग पार्टी की रीढ़ है। डबल इंजन की सरकार की मंशा है कि बाकी दलों को समाप्त कर अकेले ही राज्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 2022 की तैयारी करें संघर्ष के लिए घरों से निकले।
विधायक पारसनाथ यादव ने लम्बी बीमारी एवं स्वस्थ होने पर कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने आगामी 9 अगस्त को जिले पर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बताई। बैठक में प्रमुख रूप से लकी यादव, राजनाथ यादव, जशवंता यादव, संघर्ष यादव, पूर्व प्रमुख सुल्तान अहमद, मनीलाल यादव, बृजेश यादव, बच्चा यादव, अशोक यादव, समर बहादुर यादव, विधायक यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मल्हनी अध्यक्ष रामधारी पाल एवं संचालन रामयश यादव ने किया।
Tags
Jaunpur