#TeamJaunpurLive
महराजगंज, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बदलापुर तहसील अध्यक्ष लालचन्द्र यादव के नेतृत्व में किसानों ने महराजगंज ब्लाक मुख्यालय पर धरना दिया।
सुबह 11 बजे से ढाई बजे तक चले धरनास्थल पर पत्रक लेने वाला कोई नहीं आया। किसानों के कई बार फोन पर बात करने पर विकास खण्ड अधिकारी महराजगंज लालव्रत यादव के निर्देश पर एडीओ एजी सत्येन्द्र सिं पहुंचे जिन्हें किसानों ने पत्रक सौंपा।
पत्रक के माध्यम से दलित, विधवा, वृद्ध, निराश्रित, महिला कमलावती निवासी मरखापुर ने राशन कार्ड और आवास की मांग किया। साथ ही बताया कि ग्राम प्रधान राजेश यादव उन्हें कोई सुविधा नहीं दे रहे हैं।
धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये तहसील अध्यक्ष लालचन्द्र यादव व महराजगंज ब्लाक अध्यक्ष रामजनक गौतम ने कहा कि ब्लाक के किसी भी ग्राम पंचायत में बैठक नहीं होती है जिसके चलते पात्र गरीब किसान सुविधा से वंचित रह जा रहे हैं।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र, रामजनक, विजय लाल, विश्राम गौतम, मनोज यादव, हीरावती, कमलावती, चन्द्रावती, अमरनाथ, राधा देवी, खुशबू, प्रियंका, ललिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur