#JaunpurLive : भीड़ द्वारा बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई


#TeamJaunpurLive
कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकलां, जौनपुर। बच्चा चोरी की भ्रामक अफवाहों के चलते सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली गांव के पास भीड़ द्वारा मानिसक रुप से विक्षिप्त युवक की भीड़ द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ से बचाकर युवक को थाने ले आयी। विक्षिप्त युवक सोनू तिवारी पुत्र जमादार तिवारी सुलतानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र स्थित अमनाइकपुर गांव का निवासी है।

बताते हैं कि सुबह लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित रुधौली बाजार के पास टहल रहे विक्षिप्त युवक सोनू को उन्मादी भीड़ ने बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर पिटाई कर दी वहीं इसी तरह की दूसरी घटना डीहअसरफाबाद के पास हुई जहां उन्मत्त भीड़ द्वारा एक भिखारी वृद्ध को निशाना बनाया गया उसे भी बच्चा चोर गिरोह का बताकर हमला बोल दिया लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह भी बच गया और उसकी पहचान आजमगढ़ जनपद के महराजगंज निवासी गिलानी पुत्र अलीजान के रूप में हुई। घटना की सूचना पर सख्ती दिखाते हुए एसपी रविशंकर छवि ने प्रभारी निरीक्षक सरपतहां को उन्मादी भीड़ में शामिल अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एसपी ने जनपद के लोगों से कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान न दें। जनपद में कहीं भी कोई बच्चा चोरी का गिरोह सक्रिय नहीं है। प्रभारी थानाध्यक्ष नागेश्वर शुक्ला तथा चौकी प्रभारी विवेक तिवारी द्वारा प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534