#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जामदरा गांव स्थित प्राइवेट स्कूल की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर कक्षा तीन का छात्र घायल हो गया। जिसे अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पट्टी चकेसर गांव निवासी कृष्ण मोहन का आठ वर्षीय पुत्र अभिनव बगल गांव जमदरा स्थित लिटिल जीनियस स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था गुरु वार को स्कूल में इंटरवल के समय मैदान में बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक स्कूल की आठ फुट ऊंची बाउंड्री भरभराकर ढह गई। घटना के समय वहां दर्जनों बच्चे खेल रहे थे जो वहां से भाग निकले लेकिन अभिनव दीवार के मलबे में दब गया। स्कूल में मौजूद प्रबंधक अमित सिंह अध्यापकों के साथ घायल छात्र को लेकर स्थानीय चिकित्सालय आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन चिकित्सालय पहुंचे। उधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल घटना में पूरी तरह से विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी। निर्माणाधीन विद्यालय में कक्षाओं के निर्माण में आठ फुट से ऊंची दीवार बनाकर छोड़ दिया गया। जिसमें पिलर न ढलने के कारण दीवार धराशाई हो गई। उक्त स्थान पर बच्चों को खेलने से रोका जाता तो इस तरह की घटना न होती।
Tags
Jaunpur