#JaunpurLive : जब इस विकासखंड का सचिव बन गया ट्रैक्टर ड्राइवर


#TeamJaunpurLive
सुरेरी, जौनपुर। एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण को लेकर काफी गंभीर है जिसके तहत सरकार ने 22 करोड़ पौधों को लगाने का फरमान भी जारी कर दिया है। वहीं प्रत्येक ग्राम सभाओं में दो-दो हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य भी ग्राम प्रधान और सचिव को दे दिया गया है। जिसके तहत समय से लक्ष्य पूरा ना होता देख एक सचिव खुद ही ड्राइवर बनकर ट्रैक्टर को लेकर वन विभाग पहुंच गए और अपने ग्राम सभाओं में लगने वाले पौधों का स्वयं ही उठान करने लगे। सचिव का यह कार्य रामपुर ब्लाक में चर्चा का विषय बना रहा।

विकासखंड रामपुर में तैनात सचिव सुशांत शुक्ला बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर को चलाते हुए खुद ही वन विभाग जीतापुर पहुंच गए और अपने ग्राम सभाओं के लिए पौधों का उठान करने लगे। सचिव के इस कुशल कार्य को लेकर ब्लॉक सहित अन्य जगहों पर खूब चर्चा होती रही। 
सचिव ने बताया कि सरकार कि मंशा हैं कि 22 करोड़ पौधों को लगाया जाए उसी के अनुरूप समय के सापेक्ष कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था जिस वजह से मुझे खुद ही ट्रैक्टर लेकर वन विभाग पहुंचकर पौधों का उठान करना पड़ा और जल्द ही सभी वृक्षों को ग्राम सभाओं में लगवा दिया जाएगा उसके साथ ही जब तक वृक्ष तैयार नहीं होंगे तब तक उनकी देख-रेख भी की जाएगी।
वहीं सचिव ने यह भी बताया कि कुछ ऐसे भी पौधे है जो वन विभाग से नहीं मिल पा रहे हैं ऐसे लगभग 300 पौधों को बाहर से खरीदकर उन्हें भी ग्राम सभाओं में लगवाने का कार्य किया जाएगा। सचिव से इस कार्य को लेकर ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने जमकर खूब सराहना की। सचिव का यह कार्य विकासखंड रामपुर में चर्चा का विषय बना रहा।


Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post