#JaunpurLive : जफराबाद में मारपीट, विधायक के आश्वासन पर खुला जाम


#TeamJaunpurLive
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में गुरु वार को अहमदपुर और दरीबा के पक्ष झगड़े में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के पाँच लोग घायल हो गये। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने जौनपुर-कबूलपुर मार्ग एक घंटे से ज्यादा जाम कर दिया।

बताते हैं कि कस्बे सैय्यदहास मुहल्ले का निवासी युवक सूरज गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता दो दिन पहले बाजार में एक दुकान पर चाट खा रहा था। उसी समय अहमदपुर गांव के कुछ युवकों से मामूली बात पर कहा सुनी तथा झगड़ा हो गया था। सूरज गुप्ता गुरुवार को शहर के टीडी कालेज में अपना नामांकन कराने गया था। उसी समय उक्त अहमदपुर के युवकों ने उसे मारा पीटा। वह घर आया जहां पर वहीं अहमदपुर के गांव के दर्जनों युवक आये। सूरज का आरोप हैं कि सूरज के पिता सुरेश गुप्ता, चाचा सुभाष गुप्ता, दादा मेवालाल गुप्ता तथा अन्य तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। सूरज का आरोप है कि जफराबाद विधायक की शह पर अहमदपुर के कुछ युवक आए दिन बाजार में मारपीट और दबंगई करते हैं और विधायक का पूरा संरक्षण प्राप्त है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीडी कॉलेज में मारपीट होने के बाद सूरज के पक्ष के लोग लाइन बाजार थाने में एफआईआर कराने पहुंचे और एफआईआर दर्ज नहीं हुई। घटना से बाजार के व्यापारी काफी आक्रोशित होकर जाम लगा दिये जिसकी सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह, ट्रैफिक प्रभारी विनोद सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। उसके बाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों की मांग पर तत्काल चौकी के दो तीन सिपाहियों को हटाने के लिए सी ओ को आदेश दिया। उन्होंने आरोपियों को तत्काल चिन्हित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी गयी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534