#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोड़िला फाटक समीप जनरल स्टोर की दुकान से रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और सामान पार कर दिया। दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचा तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गये। भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गोड़िला गांव निवासी रवीन्द्र गुप्ता की गोड़िला फाटक समीप बाज़ार में जनरल स्टोर की दुकान है जो रविवार की रात को करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर गया सोमवार की सुबह 8 बजे वह दुकान खोलने के लिए आया तो टूटा ताला देखकर दंग रह गया। दुकान के भीतर सभी सामान बिखरा पड़ा व कैश बाक्स टूटा मिला। चोरों ने गल्ले से पाँच हजार रुपये नकदी के अलावा बिस्किट, तेल, गुटखा, अंडे की पेटी सहित कीमती समान पार दिया। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोड़िला फाटक समीप जनरल स्टोर की दुकान से रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और सामान पार कर दिया। दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचा तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गये। भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गोड़िला गांव निवासी रवीन्द्र गुप्ता की गोड़िला फाटक समीप बाज़ार में जनरल स्टोर की दुकान है जो रविवार की रात को करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर गया सोमवार की सुबह 8 बजे वह दुकान खोलने के लिए आया तो टूटा ताला देखकर दंग रह गया। दुकान के भीतर सभी सामान बिखरा पड़ा व कैश बाक्स टूटा मिला। चोरों ने गल्ले से पाँच हजार रुपये नकदी के अलावा बिस्किट, तेल, गुटखा, अंडे की पेटी सहित कीमती समान पार दिया। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।
0 Comments