Adsense

#JaunpurLive : पुत्रवती माताओं ने व्रत धारण कर छठ माता की किया पूजन


#TeamJaunpurLive
  • नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों एवं जलाशयों में पूजी गई छठ माता

जौनपुर। भादो मास के छष्ठी के दिन पुत्रवती माताओं द्वारा पुत्रों के खुशहाली के लिए ललही छठ का पर्व मनाती है। इस दौरान पुत्रवती माताएं एक तरफ जहां खेतों में पाव नहीं रखती वहीं दूसरी तरफ खेतों में पैदा हुए किसी भी चीजों का सेवन भी नहीं करती। नगर के सद्भावना पुल स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर में कई मोहल्लों से आयीं व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चन किया।
नवदुर्गा शिव मंदिर पर पूजन अर्चन करतीं महिलाएं।

मछलीशहर : स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मंदिरों एवं जलाशयों में पुत्रवती माताओं द्वारा बड़े ही विधि विधान के साथ छठ का व्रत धारण कर बड़े ही विधि विधान के साथ पूजन कर पुत्रों के खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। नगर के सरस्वती नगर में स्थित रामजानकी मंदिर के अलावा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मन्दिरों एवं जलाशयों पर पुत्रवती माताओं द्वारा छठ माता की पूजन की। पूजन के दौरान माताएं एक गोट बनाकर बैठने के बाद छठ माता की कहानियां सुनाई। पूजन के दौरान माताओं ने छठ माता को भैंस का दूध, दही, घी के अलावा महुआ एवं तिन्नी का चावल का प्रसाद अर्पण करने के बाद प्रसाद को एक दूसरे में वितरित किया। मान्यता के अनुसार छठ माता के व्रत के दौरान भैंस के दूध, दही के साथ-साथ तिन्नी का चावल एवं महुआ के अलावा अन्य किसी भी चीजों का सेवन नहीं करती।

Post a Comment

0 Comments