#JaunpurLive : पेट्रोल, डीजल का मूल्य बढ़ाने का कांग्रेसजनों ने किया विरोध


#TeamJaunpurLive
  • कलेक्ट्रेट में किया गया धरना प्रदर्शन
  • राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया

जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के पेट्रोल, डीजल का दाम बढ़ाने के निर्णय के विरुद्ध जिला कलक्ट्रेट मुख्यालय पर इन्द्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदशर््ान किया गया। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
कलेक्ट्रेट में किया गया धरना प्रदर्शन

इन्द्रभुवन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी, किसान, नौजवान, मजदूर तथा समाज का हर तबका महंगाई की मार से त्रस्त है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार के संवेदनहीन निर्णय से आम आदमी का जनजीवन और संकट में हो गया है नियाज ताहिर शेखू ने कहा कि सरकार अपनी विफलता दिखाने के लिए प्रतिदिन नए-नए राष्ट्रवाद की परिभाषा देकर आम आदमी के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। इस अवसर पर अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, देव आनंद मिश्र, शिव मिश्रा, सत्यवीर सिंह, विकास तिवारी, गौरव सिंह सनी, विशाल सिंह हुकुम, सतीश निषाद, राजकुमार निषाद, शशांक सोनकर, मो. अशरफ, अशरफ अली, प्रेम नारायण यादव, राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534