Adsense

#JaunpurLive : राजमार्ग पर ट्रक पलटी, मासूम की मौत, दो जख्मी


#TeamJaunpurLive
सुइथाकलां, जौनपुर। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सरपतहां मोड़ के पास अनियंत्रित  ट्रक के पलटने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गई।
राजमार्ग पर पलटी ट्रक।

बताते हैं कि मंगलवार की रात लगभग 9:30 पर सुलतानपुर की तरफ से आ रही ट्रक सामने से आ रहे वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर परिवार के साथ रह रहे छप्पर को रौदती हुई सड़क के किनारे पलट गई। जिसकी चपेट में आने से इरसाद की पत्नी मरियम तथा उसकी दो पुत्रियां शना (10) और ईरम (2) गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हीं गम्भीर रुप से जख्मी ईरम की मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना मिलते हीं प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और चालक तथा खलासी को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना में मामूली रुप से घायल ट्रक चालक तथा कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी क्लीनर बीरबल का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। प्रकरण में पीड़ित परिवार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


Post a Comment

0 Comments