#JaunpurLive : धरना-प्रदर्शन की सफलता को लेकर राज्यकर्मियों ने की बैठक


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की 27 अगस्त को होने वाली विशाल धरना-प्रदर्शन की तैयारी बैठक अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कृषि भवन के सभागार में हुई। 
इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह ने धरना को सफल बनाने हेतु अपने विचार एवं प्लान को विस्तृत रूप से रखा जिसमें प्रमुख रूप से सफाई कर्मचारी, ग्राम रोजगार सेवक, विकास भवन सहित अन्य कार्यालयों व विकास खण्डों में सम्पर्क करते हुये अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आने के लिए प्रेरित किया जायेगा। 
जौनपुर के कृषि भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव एवं उपस्थित राज्यकर्मी।

संरक्षक सीबी सिंह ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को रखने के लिये और अपनी बातों को सरकार के पास पहुंचाने के लिये हमें एकजुटता के साथ धरना में शामिल होना पड़ेगा। अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि हमारे ज्ञापन को लेने के लिये मजिस्ट्रेट स्तरीय अधिकारी ही आयें तो बेहतर होगा। 
साथ ही उन्होंने समस्त घटक संघों के लोगों एवं प्रमुख रूप से जो लोग एनपीएस स्कीम में आते हैं, उन्हें विशेषकर धरने में शामिल होने के लिये आह्वान किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेचन मिश्र ने बरसात के मौसम को देखते हुये छाया की व्यवस्था की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने किया। 
इस अवसर पर शरद पटेल, संजय चौधरी, अमर बहादुर यादव, अश्विनी जायसवाल, संजय तिवारी, सामिप्य द्विवेदी, डा. फूलचंद कनौजिया, रामकृपाल, धर्मेन्द्र भारती, बाल किशोर, शिव कुमार यादव, अंजनी, रामलाल पाल, अनिल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534