#JaunpurLive : छात्रों से रूबरू हुए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के मुखिया


#TeamJaunpurLive
विवेकानंद का चरित्र युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अभिप्रेरण कार्यक्रम में बुधवार को इंजीनियरिंग संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के मुखिया हनुमंत राव ने स्वामी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को विस्तारपूर्वक बताया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के मुखिया हनुमंत राव।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस से ज्ञान प्राप्त कर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। स्वामी विवेकानंद का चरित्र युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि स्वामी विवेकानंद द्वारा सुझाये गये बातों को अपने जीवन में अमल में लाएं।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीसी पतंजलि, कंप्यूटर साइंस एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने बच्चों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों और लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि जब तक छात्र अपना लक्ष्य तय नहीं करेंगे तब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते।
इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का सेशन आरके उपाध्याय, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर बीएसएनएल ने लिया। उन्होंने छात्रों को नेतृत्व की क्षमता का विकास कैसे किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की। अच्छे लीडर के क्या गुण होते हैं उनको कैसे आत्मसात करें। कोई अच्छा उद्योग, अच्छे संस्थान को चलाने में कई संसाधनों की जरूरत होती है उनमें से एक संसाधन अच्छा नेतृत्व करना भी होता है। 
कार्यक्रम के इसी क्रम में एनआईटी के प्रो. केवी गंगाधर ने अभी अपने विचार साझा किये। इंजीनियरिंग संस्थान में टीक्यूआईपी के तहत जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं उसका मूल्यांकन करने आए थे। इस मौके पर डा. रवि प्रकाश, नोडल ऑफिसर टीक्यूआईपी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। गुरुवार को नृत्य प्रतियोगिता, वाद विवाद, गान, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर बीबी तिवारी ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534