#JaunpurLive : शिक्षकों का निरीक्षण, गुणवत्ता के नाम पर जबर्दस्ती कार्यवाही का विरोध


#TeamJaunpurLive
  • प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बैठक, पाँच सितम्बर को मनाएंगे शिक्षक सममान बचाओ दिवस

जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में नवदुर्गा शिव मंदिर पर हुई। बैठक में शिक्षकों का निरीक्षण व गुणवत्ता के नाम पर जबर्दस्ती कार्यवाही किये जाने का पुरजोर विरोध किया गया। 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का लोगो।

श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज का शिक्षक बहुउद्देशीय कर्मी बनकर रह गया है। शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त विद्यालय की साफ-सफाई, शौचालय की सफाई, बाल गणना, जनगणना, हाउस होल्ड सर्वे, एमडीएम व्यवस्था, एमडीएम रजिस्टर पर छात्रों के प्रतिदिन हस्ताक्षर करवाना, पुस्तक, जूता मोजा, स्वटेर, ड्रेस और बैग वितरण एवं प्रतिदिन कई सूचनाओं को तैयार करना आदि कार्य कराने से निर्धारित समय में विषयों के पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता जिससे अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता के नाम पर शिक्षकों का शोषण करने का मौका मिल जाता है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा शिक्षकों से अपील की गयी है कि शिक्षक अपना पाठ¬क्रम समय से पूरा करायें। किसी अन्य कार्य के लिए अधिकारी कहता है तो उससे लिखित में मांग करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए शिक्षक पाँच सितम्बर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रुप में मनाएंगे।
बैठक में जिला मंत्री रविचंद्र यादव, लाल साहब यादव, वीरेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, राम दुलार यादव, पद्माकर राय, अरविंद यादव, पवन कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, संजीव सिंह, मनोज यादव, राकेश पाण्डेय, उषा सिंह, विजय लक्ष्मी, दीपमाला, मनोज उपाध्याय, दीपक सिंह, प्रशांत मिश्रा, विक्रम प्रकाश, संदीप सिंह, आनंद सिंह सहित सभी जनपदीय एवं ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534