Adsense

#JaunpurLive : पशु तस्कर होने की शंका पर ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटा


#TeamJaunpurLive
  • वाहन को तोड़-फोड़ कर पलटा, ड्राइवर ने की शिकायत

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के बसिरहा गांव में ग्रामीणों ने गाय पहुंचाकर लौट रहे वाहन चालक को पशु तस्कर समझ जमकर पिटाई कर दी और उसके वाहन का टायर पंचर कर वाहन को सड़क के बगल गढ्ढे में पलट दिया। कोतवाली पुलिस ने ड्राइवर की तहरीर पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
 पशु तस्कर

सुजानगंज थाना क्षेत्र की मिश्रमऊ गांव निवासी शंकुतला देवी पत्नी भगौती प्रसाद का मायका नगर स्थित मंगल बाजार में है। महिला बुधवार सुबह अपने गांव के ही महेंद्र की टाटा मैजिक वाहन कर अपने घर से अपनी गाय लादकर अपने मायके मंगल बाजार लेकर आयी थी। वाहन चालक गाय छोड़कर वापस अपने घर मिश्रमऊ जा रहा था। नगर से कुछ दूर जाने के बाद वाहन चालक अपना वाहन बसिहरा गांव निवासी राजेन्द्र के चायपान की दुकान पर रु ककर चाय पीने लगा। अभी ड्राइवर दुकानदार से बातचीत कर रहा था कि दुकानदार राजेंद्र ने बीती रात पशुतस्कर द्वारा अपनी भैंस चोरी होने की बात बताई और वाहन चालक के गाड़ी में पड़ा जानवर का पगहा देख अपने भैंस का पगहा होने की बात कर ड्राइवर से विवाद करने लगा। इतने में उसके परिवार के अन्य लोग के साथ ग्रामीण पहुंच गए और पशुतस्कर होने की बात कहकर ड्राइवर की जमकर पिटाई करने लगे और उसके टाटा मैजिक वाहन के चारो टायर की पंचर कर दिया। वाहन का सीसा तोड़ गाड़ी को सड़क के बगल गड्ढे में पलट दिया। मामले की जानकारी पुलिस को होते ही मौके पर पहुंच पुलिस किसी तरह बीच-बचाव कर ड्राइवर को कोतवाली लेकर आई। ड्राइवर की जानकारी पर पुलिस ने शकुंतला देवी को थाने बुलाकर जांच पड़ताल की। महिला ने गाय के पगहा अपनी साड़ी के टुकड़े होने की बात बताते हुए साड़ी का बचा टुकड़ा भी दिखाया। जिसके बाद कोतवाली में मौजूद सीओ विजय सिंह ने सारी जानकारी लेने के बाद वाहन को नुकसान पहुंचाने व मारने पीटने के आरोप में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी करने का आदेश दिया। कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments