#TeamJaunpurLive
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पाँच सितम्बर के दिन की सत्र परीक्षा अन्य कार्य दिवस में कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल के द्वारा बताया गया कि पाँच सितम्बर को पूरे भारतवर्ष में भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है और इस दिन विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से छात्रों को अवगत कराया जाता है। उस दिन परीक्षा कराया जाना संभव नहीं है। इस पर बीएसए ने कहा कि यदि इस तरह की समस्या हैं तो अगले दिन परीक्षा करा लें।
प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र प्रताप सिंह, लाल साहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, अनिल दीप चौधरी, शिवेंद्र सिंह रानू, सुनील यादव, रामदुलार यादव, संतोष सिंह, विक्रम प्रकाश यादव, मनोज यादव, मो. हाशिम, दीपक सिंह, शैलेंद्र पाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments