#TeamJaunpurLive
पीछा कर पुलिस ने किया बरामद, जांच में जुटी
दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी एक युवती जो अपने घर के दरवाजे पर सोयी हुई थी। बीते शनिवार की रात लगभग सवा दो बजे कुछ अज्ञात वाहन सवार लोग आकर युवती को उठाकर अपने गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस को पीछा करता देख युवती को एक निर्जन स्थान पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस युवती को लेकर परिजनों के साथ थाने आयी और परिजनों की तहरीर पर छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया। रविवार को प्रात: घटना की सूचना मिलते ही आरएसएस एवं विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर थाने का घेराव किए। जिस पर लोगों को समझा बुझा कर मामले को प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह शान्त कराते हुए आ·ााशन दिया कि युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। वही इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
0 Comments