#TeamJaunpurLive
व्हाट्सएप पर आये इस मैसेज के बाद जांच में जुटी पुलिस
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र तुलापुर गांव में एक सप्ताह पूर्व दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के मुख्य आरोपी के पुत्र पर गांव के एक ग्रामीण ने धमकी भरा मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
बताते हैं कि उक्त गांव में 9 अगस्त को खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। घटना में महेंद्र गौतम की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष के मेहीलाल गौतम को मुख्य आरोपी बनाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया। रविवार को हत्या आरोपित महेंद्र के पुत्र भीम ने मृतक परिजनों की सहायता कर रहे गाँव वालों में से एक इन्द्रेश कुमार पुत्र राजमनि के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा है। मैसेज में धमकी देते हुए कहा गया है कि 'बचा रहा तोहार काल भी नजदीक हौ"। भुक्तभोगी का कहना हैं कि उसका घटना से कोई लेना देना नहीं है। वह सिर्फ गरीबी के कारण जिला अस्पताल में भर्ती अन्य पीड़ितों की मदद कर रहा है। बावजूद इसके उसे धमकी दी जा रही है। इस बाबत कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपित के नाबालिग पुत्र के खिलाफ मोबाइल से व्हाट्सएप धमकी भरा मैसेज देने की तहरीर मिली है। पुलिस धमकी वाले व्हाट्सएप मैसेज नंबर का जाँच पड़लाल करवा रही है।
Tags
Jaunpur