#JaunpurLive : जौनपुर को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग


#TeamJaunpurLive

अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। इस वर्ष एक तरफ जहां देश भर में वर्षा और बाढ़ लोग बेहाल है वहीं दूसरी तरफ जौनपुर जिले न के बराबर होने से किसान परेशान है। सबसे ज्यादा समस्या तो पानी की हो गई है। जिसको देखते हुए भाजपा ने एवं बेलवा मंडल के महामंत्री इंद्रेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद बीपी सरोज से मिलकर जौनपुर को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग की।

बताते हैं कि जिले में इस वर्ष अनुमानित वर्षा न होने से किसान चिंतित व परेशान है। बारिश न होने के चलते तमाम किसान अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर सके जो किसान धान की रोपाई कर दिए है अब उनकी फसल पानी के अभाव में सूख रही है। किसानों को अपनी फसल को लेकर रात दिन चिंतित हैं कि परिवार का साल भर भरण पोषण कैसे होगी? किसानों की मायूसी को देखते हुए पार्टी के पदाधिकारी महामंत्री इंद्रेश तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय सांसद बीपी सरोज से मिलकर जनता की पीड़ा से अवगत कराते हुए पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए ज्ञापन सौपा।
मंडल महामंत्री इन्द्रेश तिवारी ने इस बाबत बताया कि सांसद ने इस सम्बन्ध में आ·ास्त कराया कि इस समस्या को अतिशीघ्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर जिले को सूखाग्रस्त घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा जिससे यहां के किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके। इस मौके पर बेलवा के मंडल महामंत्री इंद्रेश तिवारी के अलावा सेक्टर संयोजक जिलाजीत दूबे, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, बूथ अध्यक्ष अजीत पाठक, सतीश पाण्डेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534