Adsense

#JaunpurLive : थाने परिसर से हुई चोरी, पुलिस को दी चुनौती


#TeamJaunpurLive
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाने से गुरुवार की रात राम जानकी मंदिर में लगे आधा दर्जन एलईडी बल्ब पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इधर कई दिनों से लगातार बल्ब चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। घटना से आस्थावान आमजन काफी दुखी और मर्माहित है। 

सुरक्षा व्यवस्था के मध्य कोतवाली परिसर स्थित मंदिर मंे लगे महंगे एलईडी बल्ब की चोरी की घटना से भक्तजन काफी मार्मिक हैं। वहीं श्रद्धालुजनों ने आशंका जाहिर की है कि अगर पुलिस प्रशासन ने ऐसे अराजक तत्वों की नकेल समय रहते कसी नहीं तो मंदिर से घंटों आदि भी चोरों द्वारा उठाए जा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments