Adsense

#JaunpurLive : कोटे पर खराब राशन बांटने को लेकर ग्रामीणों ने किया घेराव


#TeamJaunpurLive
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर किया शांत
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महरौड़ा गांव में रविवार को ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गये जब उन्हें खराब गुणवत्ता का राशन वितरित किया जाने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए।

बताते हैं कि महरौड़ा गांव में पुष्पादेवी के नाम से राशन की दुकान है जिसकी देखभाल उसका भाई अरुण करता है। ग्रामीणों शकुंतला, अमरावती, सावित्री, लाली व मुन्नीलाल का आरोप हैं कि कोटेदार अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता है। राशन बांटता हैं तो भी घटिया क्वालिटी का देता है जो जानवर को भी खिलाने लायक़ नहीं रहता है। रविवार को भी कोटेदार ने जो चावल और गेहूं बांटा वह अत्यंत घटिया क्वालिटी का था। ग्रामीण महिलाएं घटिया क्वालिटी का राशन देख कर आक्रोशित हो गई। ग्रामीण महिलाओं ने एकत्र होकर दुकान का घेराव कर दिया। महिलाओं के एकत्र होने से खेतासराय खुटहन मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह  व नायब दरोगा राजेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे कोटेदार की लिखित शिकायत करें तो उसकी सुनवाई होगी। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस कोटेदार को  पूछताछ के लिए थाने ले गई है।


Post a Comment

0 Comments