#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ उत्पादकता किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकियों से कम लागत में अधिक उत्पादन कर लाभकारी खेती की जानकारी दी गयी।
डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान खेती की कार्ययोजना बनाकर संतुलित खेती कर समृद्धि कर सकते है। उन्होंने कहा कि खेती के साथ साथ पशुपालन, वागवानी, मत्यपालंन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन आदि कृषि के विभिन्न आयामों से अपनी आमदनी बढा सकते है।
पशु चिकित्साधिकारी डा. चंद्रभानु भारशिव ने वर्षात में पशुओं के रखरखाव, टीकाकरण, संतुलित राशन, पशु बीमा की विस्तृत जानकारी दिया। डा. इन्द्रसेन सिंह यादव ने जैविक खेती के बारे में जानकारी दिया। अध्यक्षता प्रगतिशील किसान नियाज अहमद तथा संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर सुभाष चंद्र यादव, अखिलेश चंद्र, लक्ष्मी शंकर, राम अवध गौतम, अमरनाथ मिश्र, विनय मिश्र, जय प्रकाश सिंह, राजेंद्र पाल आदि किसान मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur