Adsense

#JaunpurLive : किशोर के पैर से दब गया सर्प, फिर...


#TeamJaunpurLive
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के मोथहा गांव में शुक्रवार की रात एक किशोर को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

बताते हैं कि इकाश पुत्र गुलाब चंद 17 वर्ष को रात में पैर से सर्प दब गया और इकाश को काट लिया। पहले उसने ध्यान नहीं दिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसने घरवालों को बताया। घरवालों ने झाड़-फूंक वालों को बुलाकर झाड़-फूंक करवाया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ लोग उसको लेकर जिला चिकित्सालय गए वहां के डॉक्टरों ने जो उसे मृत घोषित कर दिया। अगर लोग झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़कर उसको तुरंत अस्पताल लेकर गए होते तो शायद उसकी जान बच सकती थी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसके बाद भी परिवार वाले जीवन की आस लिए हुए उसको लेकर झाड़-फूंक कराने गाजीपुर चले गए जब वहां से भी कोई सफलता नहीं मिली तो दोपहर में शव लेकर घर वापस आए और अंतिम संस्कार किया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

Post a Comment

0 Comments