#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए पुराने शिव मंदिर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, बनारस, बलिया, मिर्जापुर, मेरठ, पंजाब, दिल्ली, गोरखपुर आदि स्थानों से आकर पहलवानों ने जोर आजमइस किया। हर वर्ष की तरह स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर पर दंगल का आयोजन किया गया जिसमें कुल 37 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई। शुरूआती कुश्ती में जौनपुर के मुकेश पहलवान ने मिर्जापुर के रिक्की पहलवान को आसमान दिखा दिया।
इसी बीच जौनपुर के अदारी निवासी चंद्रसेन गिरी पहलवान ने इलाहाबाद झूंसी से आये पहलवान जितेंद्र पहलवान को पटखनी दे दिया। बनारस के बुलेट पहलवान ने कोरिया जोधपुर के संजय पहलवान को पटखनी दिया। अंतिम में भदोही के चौरी से आई महिला पहलवान पुष्पा ने मधु पहलवान बनारस को एवं श्रुति पहलवान गोरखपुर ने सपना पहलवान जौनपुर को आसमान दिखाई।
दंगल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर गिरी, चंद्रभान गिरी, विपुल सिंह, जितेंद्र प्रताप सहित मीरगंज पुलिस एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं आस—पास के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक सन्त रामआसरे गिरी महराज रहे।
0 Comments