#JaunpurLive : आईटीसी के माध्यम से शिक्षा से बच्चों में होगा बदलाव


#TeamJaunpurLive
प्राथमिक विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर मंत्री ने दिया जोर
जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के चतुर्भुजपुर प्रथम प्राथमिक विद्यालय में आईसीटी द्वारा बेसिक शिक्षा मे हो रहे बदलाव के सम्बन्ध में एक गोष्ठी का आयोजन हुई।

बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने 13 प्राथमिक विद्यालय गोठांव, सहादतपुर, भन्नौर, कुसा प्रथम, चतुर्भुजपुर, निगोह, मंगरी, हरीपुर, सरसरा, बरसठी, बबुरीगांव के अध्यापकों को प्रोजेक्टर दिया और उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों की गुणवत्ता इस सरकार में तेजी से बढ़ रही है पिछली सरकार में बच्चों को होमगार्ड की ड्रेस और वह भी एक ड्रेस दिया था मेरी सरकार में दो ड्रेस के साथ जूता मोजा स्वेटर दिया जा रहा है जिससे बच्चों को कान्वेंट विद्यालय से अच्छी सुविधा मिले। शिक्षा की गुणवत्ता पर उन्होंने कहा कि इसमें अभिभावकों को भी आगे आना होगा कान्वेंट विद्यालय में छात्रों को स्कूल ले आने ले जाते वक्त माता पिता साथ रहते है लेकिन प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के ऊपर बच्चों को छोड़ दिया जाता है अगर अभिभावक थोड़ा ध्यान दें तो बच्चों में निखार आ जायेगी। कान्वेंट की तर्ज पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, अभिभावक मीटिंग के साथ, प्रतियोगी परीक्षाओं कराने से बच्चों के भविष्य में निखार आ जायेगी।
बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि तेजी से बढ़ रही प्राथमिक विद्यालय की गुणवत्ता के कारण इस साल एक लाख छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। आईटीसी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने से उनके प्रतिभा में निखार आयेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। चतुर्भुजपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद पाण्डेय के साथ अंजनी कुमार पाठक, विवेक, संगीता को इसके लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, कुमार पटेल, पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी जवाहर लाल यादव को मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अशोक सिंह एवं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर आज्ञा प्रवाह ''उन्मेष'' के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी, ब्राहृेश शुक्ल, नारायन, मनोज तिवारी, राहुल सिंह, देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अर्चना सिंह, अरु ण यादव, शिव प्रकाश सिंह, संतलाल, स्वामी नाथ पाल, संतोष बघेल, शिवम सहित सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के अध्यक्ष अमित सिंह ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534