#JaunpurLive : नटवर नगर के गीतों से गूंज उठी द्वारिकाधीश मंदिर


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। विश्व प्रसिद्ध 'सुबह- ए-बनारस" के दैनिक प्रभाती गायन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर जिले की बाल गायिका विदुषी वर्मा ने गायन प्रस्तुत किया। मां गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण गायन का कार्यक्रम श्री द्वारिकाधीश मंदिर देवरहवा बाबा आश्रम, अस्सी के भव्य मंदिर प्रांगण में हुआ। 
सुविख्यात शास्त्रीय गायिका सुचरिता गुप्ता की शिष्या विदुषी वर्मा ने गायन का शुरुआत तीन ताल में निबद्ध राग भैरवी के डगर चलत छेड़े श्याम सखी रे से किया। इसके बाद भजन जय जय यशोदा के लाला, मोहन मदन गोपला व जमुना किनारे पड़ा गाकर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर चेतन शुक्ला एवं वायलिन पर मानस सैकिया ने संगत किया। कार्यक्रम के अंत में मंजू मिश्रा ने बाल गायिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम प्रस्तुत करती जौनपुर की लाडली बेटी विदुषी वर्मा।

इस अवसर पर रत्नेश वर्मा, प्रीतेश आचाय्र, कृष्ण मोहन पाण्डेय, अनंत दास महाराज, प्रमोद मिश्रा, योगाचार्य विजय प्रकाश मिश्र, स्वामी माधवाचार्य, विनय वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534